CHATI ANKH logo.cdr

गायों के देवता बने डॉक्टर नजमुद्दीन अंसारी

WhatsApp Image 2023 09 10 at 10.45.49 PM
WhatsApp Image 2023 09 10 at 10.45.49 PM 1
WhatsApp Image 2023 09 10 at 10.45.49 PM 3 1

UP ब्यूरो उज़मा खान की रिपोर्ट

डॉक्टर नजमुद्दीन अंसारी ताज हॉस्पिटल के मालिक जो पिछले 15 वर्षों से गायों की सेवा करते हैं आकाशवाणी केंद्र छैरत सुड़ियाल मैं है जहां पर 2000 गायों का पालन पोषण करते हैं उन्हीं की छत्रछाया में रहती हैं

डॉक्टर नजमुद्दीन अंसारी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व जन्मोत्सव पर 132 कुंटल सेब, भिंडी, एवं अन्य सब्जियों का वितरण किया डॉक्टर नजमुद्दीन अंसारी अलीगढ़ के इतिहास में एक ऐसे डॉक्टर हैं जिनको अलीगढ़ के डीएम चंद्र भूषण सिंह जी ने रत्न अवार्ड से सम्मानित किया था और 2014 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर जनरल जमीरउद्दीन शाह और भारतीय जनता पार्टी की चार बार की सांसद रह चुकी शीला गौतम ने अलीगढ़ के पहले रत्न से उन्हें नवाजा था

डॉक्टर नजमुद्दीन अंसारी के चार बच्चे हैं और चारों ही एमबीबीएस डॉक्टर है डॉ नजमुद्दीन अंसारी सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेते हैं और इसके अलावा डॉक्टर नजमुद्दीन अंसारी ने चार बच्चों को गोद लेकर उनका पालन पोषण बहुत अच्छे से बिल्कुल अपने बच्चों की तरह किया है और आज भी कर रहे हैं

डॉ नजमुद्दीन अंसारी इंसानियत की एक ऐसी बेमिसाल शख्सियत हैँ ऐसे लोग समाज में बहुत कम देखने को मिलते हैं जो बिना किसी भेदभाव के गायों की सेवा करते हैं और बाकी अपनी इंसानियत का पूरा फर्ज निभाते हैं

वही उनके अस्पताल के सामने महेश पंडित जी रहते हैं जिन्होंने यह कहा कि डॉक्टर साहब एक फरिश्ता आदमी है जो गायों के लिए इतना करते हैं और उनका ख्याल रखते हैं मैं पिछले 4 सालों से उनके साथ हूं और गौशाला में भी हमेशा इनके साथ रहता हूं महेश पंडित जी ने कहा डॉक्टर नजमुद्दीन अंसारी एक भगवान आदमी हैँ जिन्होंने अपनी जिंदगी अच्छे कार्यों में ही गुजारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *