अलीगढ़ में आमजनों को बेहतर और भ्रष्टाचार मुक्त माहौल उपलब्ध कराने के लिए पुलिस विभाग में लगातार कार्रवाई जारी है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एक ही थाने में डेढ़ साल या इससे ज्यादा का समय बिताने वाले सब इंस्पेक्टरों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।
इसके साथ ही एक ही चौकी में प्रभारी के रूप में एक साल से ज्यादा का समय बिताने वाले सब इंस्पेक्टरों को भी नई तैनाती दी गई है। वहीं गैर जनपद से ट्रांसफर होकर बीते दिनों अलीगढ़ आने वाले सब इंस्पेक्टरों को भी पुलिस लाइन से हटाकर थाने और चौकी में पोस्टिंग दी गई है।
31 सब इंस्पेक्टरों को मिली है नई तैनाती
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अलीगढ़ के विभिन्न थाने, चौकियों और पुलिस लाइन में तैनात 31 सब इंस्पेक्टरों को नई तैनाती दी है। नई पोस्टिंग देने के साथ ही सभी को तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि कानून व्यवस्था बेहतर बनी रहे और आमजनों को किसी तरह की परेशानी न हो।
एसएसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वह जनसुनवाई के काम में बिल्कुल भी लापरवाही न करें। थाने में आने वाली शिकायतों और आमजनों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए। अगर इस काम में किसी कर्मचारी ने लापरवाही की और उसकी शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।