
मुरादाबाद मंडल ब्यूरो सपना वर्मा
जिला जज ने भी बार हाल में आकर वकीलों के साथ होली खेली। जजी परिसर स्थित अधिवक्ता बार हाल में होली पर खूब धूम धड़ाके से सूखे रंग और गुलाल से होली खेली गई। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सबसे पहले अधिवक्तागण को गुलाल लगाकर होली खेलने की शुरुआत की। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मदन पाल सिंह,लघुवाद न्यायाधीश श्री सारिब अली , सीजेएम श्री शिवानन्द गुप्ता सहित न्यायिक अधिकारियों के साथ बार हाल में आये और उन्होंने वकीलों पर फूलों की बरसात कर दी, इसके बदले अध्यक्ष श्री एस के बबली एडवोकेट ने भी जज साहब पर फूलों की बारिश की, इसके बाद न्यायिक अधिकारी वकीलों से गले मिले और होली की शुभकामनाएं दी और इस बार का होली मिलन ऐतिहासिक बना दिया।इस अवसर पर अध्यक्ष श्री बबली के साथ पूर्व महासचिव नवदीप सिंह एडवोकेट, गवर्निग कौंसिल सीनियर आलोक गोविल एडवोकेट, मनोज सेठी एडवोकेट, राजेन्द्र सिंह सेढा एडवोकेट, पूर्व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश चौहान एडवोकेट,मनुप्रताप सिंह एडवोकेट, पूर्व महासचिव रामेंद्र सिंह एडवोकेट,प्रदीप बिश्नोई एडवोकेट,संजय वशिष्ठ एडवोकेट तुषार एडवोकेट, वरूण अग्रवाल भोलू एडवोकेट सहित काफी संख्या में महिला अधिवक्ता एवं अधिवक्ता मौजूद रहे।इस अवसर पर डीजे लगाकर वकीलों ने डांस भी किया।