CHATI ANKH logo.cdr

“आयशा तरीन मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने पीएस डीएस के साथ भव्य ईद मिलन का आयोजन किया: अलीगढ़ में अविस्मरणीय समारोह।

WhatsApp Image 2024 05 03 at 11.10.58 PM
प्रवीन अग्रवाल व प्रोफेसर अहमद मुज्तबा साहब की शानदार फोटो

WhatsApp Image 2024 05 03 at 11.13.53 PM

अलीगढ़ के जाने माने आयशा तरीन माडर्न पब्लिक स्कूल के लाल डिग्गी स्थित जूनियर विंग में पब्लिक स्कूल डेवलपमेंट सोसायटी (पीएसडीएस) के सहयोग से भव्य ईद मिलन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आयशा तरीन मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्रधानचार्या श्री सुबूही खान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए ईद के महत्त्व का उल्लेख किया।

उन्होंने आयशा तरीन केअतीत से लेकर भाविष्य के योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की । एक म्यूजिकल संस्कृत कार्यकर्म का आयोजन भी हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में पीएस डी एस के अध्यक्ष श्री प्रवीन अग्रवाल और भूगोल विभाग के प्रोफेसर अहमद मुज्तबा मौजूद  थे जिन्हुने समारोह के आयोजन के लिए आयशा तरीन के प्रबंधक श्री शाहनवाज तरीन और स्कूल के प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर श्री अहमद मुज्तबा उपाध्यक्षएवं श्री राकेश नंदन सचिव विशेष रूप से उपस्थित रहे और समारोह का भरपूरआनंद लिया।

पीएसडीएस के सदस्य स्कूलों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्यो ने परिवार सहित सम्मलित हो कर ईद मिलन का आनंद लिया।

एटी एम पी एस की स्कूल एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री सुमय्या नाहिद की विशेष निगरानी में समारोह का आयोजन हुआ ।

इस अवसर पर स्कूल निदेशक श्री सुरेन्द्र कुमार एवं  अन्य सदस्यों ने कार्यकर्म को सफल बनाने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। श्री शाहनवाज तरीन ने सभी अतिथियों के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *