हमलावर ने तीन राउंड किये फायर, दुकानदार की गोली लगने से मौत, परिजनों ने NH-91 रोड शव रखकर किया जाम।
अलीगढ़ हत्या से आक्रोशित होकर परिजनों व समर्थकों ने शव नौरंगाबाद में NH-91 रोड पर रखकर जाम लगा दिया।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर बमुश्किल जाम खुलवाया। दरअसल, एक दिन पहले शनिवार की देर शाम अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के सुरेंद्रनगर में बाइक सवार लड़के ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी।
कारण मात्र यह था कि दुकान पर खड़े एक ग्राहक ने दूसरे बाइक सवार युवक पर कमेंट कर दिया की, बहुत तेज चलाते हो, नशे में हो क्या? इसके बाद बाइक सवार युवक व उस ग्राहक में कुछ कहा सुनी हुई और आक्रोशित होकर बाइक सवार वहां से अभी आकर बताता हूं, कह कर चला गया।
कुछ देर बाद बाइक पर वही युवक अपने साथी के साथ आया और आते ही दुकान पर अंधाधुंध तीन फायर कर दिए। जिनमें से एक गोली दुकान पर बैठे 61 वर्षीय बुजुर्ग दुकानदार अशोक कुमार गुप्ता के पेट में होकर आर पार हो गई।
घटना को अंजाम देकर हमलावर युवक फरार हो गए। मौके पर जुटी भीड़ और सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अशोक कुमार को जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान अशोक कुमार की मौत हो गई।
पुलिस प्रशासन ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया और देर रात ही परिजनों को सौंप दिया। लेकिन परिजन व समर्थक आकर्षित हो गए और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही और मुआवजे में 50 लख रुपए, एक सरकारी नौकरी और एक आवास की मांग को लेकर पहले सुरेंद्रनगर में जाम लगाया।
उसके बाद शव को नौरंगाबाद में NH-91 रोड पर रखकर जाम लगा दिया। जाम इतना भयंकर लग गया की जीटी रोड पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर एडीएम सिटी, एसपी सिटी 3 से 4 क्षेत्राधिकारी, कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया है कि फिलहाल परिजनों को समझा बूझकर जाम खुलवा दिया है। परिजनों की मांग को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्रवाई शुरू करते हुए शासन तक पहुंचा जा रहा है। कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
हिंदी दैनिक छठी आंख समाचार से जिला
ब्यूरो चीफ अनीस अहमद की रिपोर्ट अलीगढ़