
अल-हिदाया कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अलीगढ़, में वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी.एड. सत्र 2021-23 के शीर्ष दस रैंक धारक विद्यार्थियों को पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रथम स्थान पर निदा खान एवं नेहा सिंह, द्वितीय स्थान पर ज़ेबा रहमान, तृतीय स्थान पर फाइका बिन्ते मुजीब एवं रूबी परवीन एवं शाहबाज़ फरहा, मासूम सिदरा, फिरदौस, प्रांशी नज़मा खान, और शाहीन खान क्रमशः दसवीं रैंक पर रहीं।
मुख्य अतिथि श्री हाजी समी अहमद, मैनेजिंग डायरेक्टर, सेल्वो लॉक्स, अलीगढ़, भी उपस्थित रहे। उन्होंने रैंक धारकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. हाफिज मो. इल्यास खान ने समारोह को सम्बोधित किया और बताया कि महाविद्यालय गरीब और मजबूर बच्चों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहता है और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्ति का प्रबंध है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में रेडियोलॉजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. मो. खालिद, मो. शमशाद, कफील अमानी, नूरैन खान, और कॉलेज के शिक्षकगण, जुनैद खान, के अतिरिक्त महाविद्यालय के सचिव डॉ. कुंवर आसिफ भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन निसार अहमद द्वारा किया गया।