Chati ankh.cdr

Aligarh News: दो बाइकों की भिड़ंत, बाप-बेटा सहित तीन घायल

अलीगढ़ के नानऊ सासनी रोड स्थित कठैरा रजवाहा पुल पर दो बाइक आपस में भिड़ गईं। जिससे बाप-बेटा सहित तीन लोग घायल हो गए।  घायलों को उपचार के लिए अकराबाद सीएचसी भेजा गया। जहां डाक्टरों ने तीनों घायलों की हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

WhatsApp Image 2023 11 01 at 1.30.43 AM

थाना क्षेत्र में नानऊ सासनी रोड पर कठैरा रजवाहा पुल के पास 30 अक्तूबर की दोपहर दो बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार बाप बेटा समेत दूसरी बाइक पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।

जानकारी के अनुसार थाना बरला के गांव दतावली निवासी अमित कुमार पुत्र तेजपाल सोमवार की दोपहर किसी रिश्तेदारी से बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहा था। थाना विजयगढ़ के गांव कटरा मलोई निवासी अगस्ती सिंह अपने बेटा आगोश के साथ बाइक द्वारा अलीगढ़ से गांव जा रहे थे। दोपहर करीब बारह बजे जैसे ही दोनों की बाइकें नानऊ सासनी रोड पर कठैरा रजवाहा पुल पर पहुंचीं, तभी दोनों की आमने-सामने से टक्कर हो गई।

जिसमें दोनों की बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते देख तमाम राहगीर एवं आसपास खेतों में काम कर रहे लोग एकत्रित हो गए। जहां से लोगों ने घटना की सूचना एंबुलेंस को दी। घायलों को उपचार के लिए अकराबाद सीएचसी भेजा गया। जहां डाक्टरों ने तीनों घायलों की हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *