
मुरादाबाद मंडल ब्यूरो सपना वर्मा
नगीना विधायक मनोज पारस के बेटे अक्षय के शादी समारोह में पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने शिरकत की ।
पूर्व मंत्री मनोज पारस के बेटे अक्षय पारस की शादी समारोह एल, आर एस डिग्री कालेज में थी । जिसमें पूरे जिले के गणमान्य लोग आए ।जिसमे अधिकांश विधायक ,मंत्री चेयरमैन तथा डाक्टर ,मास्टर व पत्रकार व भारी मात्रा में लोग उपस्थित रहे।
नजीबाबाद से भी काफी मात्रा में आए लोग जैसे पत्रकार सपना वर्मा ,चेयरमैन खुर्शीद अहमद पूर्व चेयरमैन मोअज्जम खा प्रत्याशी मोहम्मद फसल , बिजनौर से आई डॉक्टर अंजू नगीने से टीचर मिनाक्षी आदि।शादी में इतनी ज्यादा भीड़ थी की 5 ,6 खाने के पंडाल लगे हुए थे । कालेज के चारो तरफ काफी दूर तक गाड़ी की लंबी लाइने लगी हुई थी ।
नगीने के चारो तरफ पुलिस भी भारी मात्रा में तैनात थी।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आने की वजह से चारो तरफ चौराहे पर पुलिस भी भारी मात्रा में तैनात थी।जैसे ही अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर नगीने कालेज में उतरा वैसे ही पुलिस ने सुरक्षा के साथ मनोज पारस के बेटे के रिसफ्सन में पहुंचाया। वहा सब लोगो से मिलकर यादव जी बिजनौर के लिए रवाना हुए ।बिजनौर पहुंचे ही अखिलेश यादव का फूलों से जोरदार स्वागत किया गया ।