
अलीगढ़ 26 फरवरी मंडल ब्यूरो सुबूही
आज डॉक्टर जाकिर हुसैन फाउंडेशन की 20 वी जयंती की पूर्व संध्या पर 26 फरवरी 2023 रविवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ के टीचिंग स्टाफ क्लब में अपना 20वॉ वार्षिक वितरण समारोह का आयोजन किया
इस समारोह आयोजन में श्री शाहिद रजा जिला न्यायाधीश, कन्नौज उत्तर प्रदेश, प्रोफेसर राकेश भार्गव प्राचार्य जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ,प्रोफेसर नजमुल इस्लाम अलीगढ़ डॉक्टर पपेंद्र आर्य, आदि लोगों ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की इसके अलावा श्री नदीम राजा अध्यक्ष ,एसएम तौकीर आलम उपाध्यक्ष , साजिदा नदीम निदेशक, डॉ कलीमुल्लाह विधि विभाग, प्रोफेसर अब्दुल अलीम डीन छात्र कल्याण, प्रोफेसर सुफियान बैग प्राचार्य जाकिर हुसैन इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रोफेसर समीना खान अंग्रेजी विभाग ,इजलाल अहमद निदेशक, आईटी मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे!

इस अवसर पर अलीगढ़ के विभिन्न स्कूलों के लगभग 20 गरीब छात्रों को स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया तथा परिवहन के साधन के रूप में विभिन्न स्कूलों के गरीब छात्रों को लगभग 20 साइकिल वितरित की गई तथा गरीब विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 30 सिलाई मशीन तथा निशक्त जनों को दो तिपहिया साइकिल वितरित की गई स्कॉलरशिप और साइकिल के साथ संस्था ने सब बच्चों को चॉकलेट के पैकेट बांटे और सब बेनिफिशरीज को खाने के पैकेट भी दिए डॉ जाकिर हुसैन फाउंडेशन 2004 से लगातार सामाजिक और मानवीय कार्य में शामिल है और अब तक 5700 साइकिल 7200 मशीन और कई स्कॉलरशिप ,व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल ,रजाई, राशन किट, कंबल, चिकित्सा सहायता, वितरित कर चुकी है इस मौके पर संरक्षक तनवीर आलम, प्रोफेसर ताजुद्दीन अब्बासी, प्रोफेसर सलमा शाहीन,वसीम बाबू ,डॉक्टर साबिर राही ,आयशा, फजल ,शिवेंद्र और कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहे प्रोग्राम का संचालन निदेशक साजिदा नदीम और कोऑर्डिनेटर अलविना रईस ,असगर अली और अजीम खान द्वारा किया गया!
इस समारोह आयोजन में चीफ एडिटर वाई के चौधरी चीफ एडवाइजर सुबुही बिजनेस हेड बबली शाहिद लीगल एडवाइजर ए.जी खान एवं पत्रकार मोहम्मद हुसैन मौजूद रहे!