CHATI ANKH logo.cdr

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताहिक पखवाड़े के अंतर्गत आज महिला थाने बिजनौर के समस्त स्टाफ को सेवा भारती मात्र मंडल बिजनौर इकाई मेरठ प्रांत द्वारा सम्मानित किया गया

WhatsApp Image 2023 03 11 at 20.05.40

मुरादाबाद मंडल ब्यूरो सपना वर्मा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताहिक पखवाड़े के अंतर्गत आज महिला थाने बिजनौर के समस्त स्टाफ को सेवा भारती मात्र मंडल बिजनौर इकाई मेरठ प्रांत द्वारा सम्मानित किया गया

जिसमें आई एन एस श्रीमती पुष्पा देवी महिला थाना प्रभारी एवं एस आई श्रीमती आशा तोमर महिला उपनिरीक्षक एवं एसआई श्रीमती सपना नामदेव प्रभारी प्रार्थना पत्र प्रकोष्ठ महिला आरक्षी, परामर्श केंद्र से दो बहने एवं महिला आरक्षी महिला थाना समस्त 23 आरक्षी को सेवा भारती मातृ मंडल की टीम द्वारा महिला थाने पहुंचकर सम्मानित किया गया ,सम्मानित मातृ मंडल टीम में जिला अध्यक्ष मातृ मंडल शोभा शर्मा जी जिला, संयोजिका सरिता सैनी जी जिला उपाध्यक्ष मंजू गोयल जी , मंगेश शर्मा जिला मंत्री गीता अग्रवाल, नीता चौधरी , शशि वर्मा , सरिता विश्नोई ममता,रेखा,रानी कौशिक छोटी बच्ची डोरा आदि मातृ मंडल टीम द्वारा बहनों को पुष्प भेंट कर ,माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कियागया मातृ मंडल टीम द्वारा बहनों को कर्तव्यनिष्ठ महिला सम्मान से सम्मानित किया गया एवं पुरुष भाइयों को पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *