
अलीगढ़। सर्दियों के इस ठिठुरते मौसम में जरूरतमंद बच्चों की मदद के उद्देश्य से HOPE संस्था द्वारा होप पब्लिक स्कूल में एक विशेष ‘फ्री विंटर क्लोद्स डिस्ट्रीब्यूशन कैंप’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। संस्था ने यह पहल बच्चों को ठंड से बचाने और समाज में सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए की।
कार्यक्रम की शुरुआत HOPE संस्था के प्रतिनिधियों और स्कूल प्रबंधन के सहयोग से हुई। मुख्य अतिथि के रूप में HOPE संस्था के सचिव ने बच्चों को स्वेटर वितरित किए और इस पहल के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “सर्दियों में जरूरतमंद बच्चों की मदद करना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। HOPE का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा ठंड के कारण पढ़ाई या स्वास्थ्य से समझौता न करे।”
समाज के लिए प्रेरणा
स्कूल के प्रधानाचार्य ने HOPE संस्था के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कदम समाज के अन्य लोगों को भी जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रेरित करेगा। प्रधानाचार्य ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, “आपके सपने बड़े हैं और आपके प्रयास इन्हें साकार करेंगे। ठंड से बचाव के लिए HOPE संस्था ने जो प्रयास किया है, वह आपकी पढ़ाई और स्वास्थ्य के लिए मददगार साबित होगा।”
बच्चों के चेहरों पर मुस्कान
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी। स्वेटर पाकर बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए। उन्होंने HOPE संस्था और स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया। एक छात्र ने कहा, “स्वेटर पाकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। अब ठंड में पढ़ाई करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।”
भविष्य की योजनाएं
HOPE संस्था ने आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया। संस्था के एक प्रतिनिधि ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि अलीगढ़ के हर जरूरतमंद बच्चे तक सर्दियों में गर्म कपड़े पहुंचाएं जाएं।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। HOPE संस्था और स्कूल प्रबंधन ने सभी लोगों से अपील की कि वे समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं और इस नेक कार्य में अपना योगदान दें।
इस कार्यक्रम ने न केवल बच्चों को सर्दियों से बचाने में मदद की बल्कि समाज में सहयोग और मानवता का संदेश भी दिया।