CHATI ANKH logo.cdr

Lucknow: सुल्तानपुर से भाजपा विधायक की लापता पत्नी को पुलिस ने सकुशल बरामद किया, घर से हो गईं थीं गायब

लखनऊ के इंदिरा नगर से लापता हुईं भाजपा विधायक की पत्नी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। उन्हें भूलने की बीमारी है और उनका इलाज चल रहा है।

WhatsApp Image 2023 11 02 at 7.34.06 PM

सुल्तानपुर के लंभुआ से भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की लापता पत्नी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। वह अपने इंदिरानगर स्थित घर से अचानक गायब हो गईं थीं। डीसीपी व उनकी टीम ने सफेदाबाद से उन्हें बरामद किया है।

विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी मंगलवार सुबह घर से अचानक गायब हो गईं थीं। इसे लेकर विधायक के बेटे ने गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में लगी थीं।

डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया था कि विधायक सीताराम वर्मा का गाजीपुर सेक्टर-8 में घर है। जहां उनकी पत्नी पुष्पा वर्मा (65) परिवार संग रहती हैं। मंगलवार सुबह छह बजे पुष्पा बिना किसी को कुछ बताए ही घर से कहीं चली गईं। काफी तलाशने पर भी उनका पता न चलने पर बेटे सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने पिता को खबर दी। इस पर सीताराम वर्मा सुल्तानपुर से लखनऊ पहुंचे। इस बीच पंकज ने गाजीपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

दोपहर को विधायक ने डीसीपी से मिलकर पत्नी को तलाशने में मदद मांगी। डीसीपी ने गाजीपुर और इंदिरानगर पुलिस की टीमों को पुष्पा को तलाशने के लिए लगाया। डीसीपी ने बताया था कि सुबह नौ बजे के आसपास पुष्पा इंदिरानगर स्थित अरविंदो पार्क चौकी के पास देखी गई थीं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और सोशल मीडिया की मदद से उनकी तलाश की थी। डीसीपी ने बताया कि पुष्पा वर्मा को भूलने की बीमारी है और उनका इलाज भी चल रहा है। बहरहाल उन्हें सफेदाबाद से बरामद कर लिया गया है। वह सकुशल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *