


हिंदी दैनिक छटी आंख समाचार पत्र से जिला ब्यूरो चीफ अनीस अहमद की रिपोर्ट अलीगढ़
आरोपी दारोगा मनोज शर्मा को थाना पुलिस व SOG की संयुक्त टीम ने किया गिरफ़्तारी,कोतवाली में दारोगा मनोज शर्मा की सरकारी पिस्टल से इशरत जहाँ को लगी थी गोली,घायल महिला इशरत जहाँ की मौत के बाद दारोगा गिरफ़्तार,घटना में आरोपी मुंशी को पहले ही भेजा जा चुका है जेल,8 दिसंबर की दोपहर को पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने पहुँची इशरत जहाँ के लगी थी गोली,ऊपरकोट नगर कोतवाली में हुई थी घटना,बन्नादेवी थाना इलाके के सारसौल चैराहे के पास से दारोगा की दिखाई जा रही है गिरफ़्तारी,
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने की है पुष्टि।