अलीगढ़ लोकसभा सीट: बसपा ने प्रत्याशी का बदलाव किया
बसपा ने अलीगढ़ लोकसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशी का बदलाव किया है। जब एआईएमआईएम नेता गुफरान नूर को पहले टिकट दिया गया, तो इसके कुछ दिनों बाद ही उनकी तबियत खराब हो गई और उनका टिकट रद्द कर दिया गया। फिर, चार दिन पहले, बसपा ने हितेंद्र उपाध्याय बंटी को प्रत्याशी घोषित किया। बंटी एक रीयल एस्टेट कारोबारी हैं और ब्राह्मण समाज से जुड़े हैं। उनके नामांकन से चुनावी मैदान में नई चर्चा आई है और जिले में उत्साह बढ़ा है।