Chati ankh.cdr

भाजपा नेत्री नीता धनगर ने राज नारायण महेश्वरी चिकित्सालय मैं साइं समिति के साथ मरीजों को फल बांटे

ग्राम पीथनी में नीता धनगर को पहनाया चांदी का मुकुट।

WhatsApp Image 2024 03 21 at 6.24.54 PM (1)

फिरोजाबाद 21 मार्च मुशाहिद अली हाशमी।लोकसभा 20 सीट से बीजेपी की परवल दावेदार एडवोकेट नीता धनगर 20 लोकसभा सीट के गांव छिपनी गड़ी मैं पहुंची क्षेत्र पंचायत सदस्य अध्यक्ष मायाराम, मूलचंद प्रधान,संचालक लोकेंद्र निषाद, और बीडीसी मेंबर रेनू बघेल ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद ग्राम पीथनी, ग्राम मटामई और फिर कई गांवों से घूमते हुए।

शिकोहाबाद राज नारायण माहेश्वरी जिला संयुक्तत चिकित्सालय में नीता धनगर एडवोकेट द्वारा श्री साईं सेवा समिति के पदाधिकारी के साथ मिलकर।

मरीजों को फल वितरण किये नीता धनगर जी के साथ रहे। .रश्मि यादव नगर अध्यक्ष,विनीता गुप्ता, रश्मि सिंह, आदित्य सिंह,अरविंद गुप्ता संयोजक,गुड्डी देवी , विमला देवी, कपूरी देवी, पूजा देवी मोनिका देवी सूरज राम, रामगोपाल,राकेश बघेल, हाकिम सिंह,साहब सिंह, राधेलाल राम, शंकर, उदय सिंह, छोटेलाल जी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

वहां की जनता ने नीता धनगर के पथ पर फूल बिछा दिए। फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। इसमें शामिल रहे संयोजक सुनील बघेल संचालक अध्यक्षता हर स्वरूप ,पुष्पा देवी, दयाराम बघेल, रामसेवक बघेल, सत्येंद्र कुमार, मनोज कुमार, कमल सिंह, चिरंजीवी लाल, गीतम सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *