CHATI ANKH logo.cdr

केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक़ अतुल मिश्रा को मिली डॉक्टर की मानद उपाधि

केसरिया हिंदू वाहिनी की जिला मीडिया प्रभारी सपना वर्मा

IMG 20231218 WA0016

हिंदी दैनिक छटी आंख समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल ब्यूरो सपना वर्मा की रिपोर्ट

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिश्ठान में आयोजित केसरिया हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अमेरिका की यूनिवर्सिटी Abide University के द्वारा खैराबाद निवासी और संस्थापक़ अतुल मिश्र को डॉक्टर की उपाधि Doctor of philosphy- for Social Work दी गयी ।

IMG 20231214 WA0000

डॉक्टरेट की उपाधि का सम्मान अतुल मिश्र जी की इच्छा से उनके शिक्षक आचार्य संतोष सिंह जी,राज्य मंत्री मनीष गुप्ताछ जी,संरक्षक रसिक कोठारी जी,भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री कार्यालय से सम्बद्ध राघवेंद्र सैनी जी,पूर्व DGP सूर्य कुमार शुक्ला जी,वरिष्ठ डॉक्टर PGI, Lohiya हॉस्पिटल,सभासद यूसुफ खान,अधिवक्ता अतीक खान जी,समाजसेवी पुनीत सिंह जी, की उपस्थित में चेन्नई से प्रोफसर डॉ रजनी जी ने दिया ।

इस कार्यक्रम में नजीबाबाद से भी काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे । संतोष पाल जिला अध्यक्ष, सपना वर्मा जिला मीडिया प्रभारी, अनुकूल शर्मा जिला अध्यक्ष, मुस्तकीम अहमद जिला मीडिया प्रभारी, मुकेश, मोनिका रुस्तम, उनके पति, आदि
सैकड़ों की संख्या में 30 राज्यों के प्रतिनिधि की उपस्थिति रही,सभी साथियों ने इस उपलब्धि पर डॉ अतुल मिश्रा को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *