CHATI ANKH logo.cdr

Aligarh News:छात्रों के आठ दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन को AMU प्रशासन ने हटवाया, जानें क्या है छात्र संघ चुनाव की मांग

image 10

उत्तर प्रदेश के जाने-माने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्रों को एएमयू प्रशासन ने हटा दिया है.आप को बता दें कि एएमयू के छात्र पिछले आठ दिनों से विश्वविद्यालय में चुनाव ना होने के विरोध में सैयद गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. 

अलीगढ़ देश के जाने-माने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्रों को एएमयू प्रशासन ने हटा दिया है.आप को बता दें कि एएमयू के छात्र पिछले आठ दिनों से विश्वविद्यालय में चुनाव ना होने के विरोध में सैयद गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे.

छात्रों ने खुद बंद किया धरना-प्रॉक्टर 


चुनाव की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्रों ने बताया कि एएमयू प्रशासन ने रात करीब तीन जबरदस्ती करते हुए धरने प्रदर्शन को हटा दिया है. वहीं इस पर सफाई देते हुए यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर प्रो मुहम्मद वसीम अली ने कहा कि हमने छात्रों को विश्वविद्यालय की वर्तमान शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया, शैक्षणिक वर्ष देर से चल रहा है और इस कारणवश  शीतकालीन अवकाश भी रद्द कर दिया गया है. ऐसे में  विश्वविद्यालय प्रशासन असफल छात्र संघ के लिए चुनाव कराने की स्थिति में नहीं है. जिसके बाद छात्रों ने खुद ही धरना हटा लिया हैं. 

तनाव से नहीं बातचीत से होता है मुद्दों का समाधान 


धरने को तनावमुक्त करने के सवाल पर प्रॉक्टर ने कहा कि विश्वविद्यालय में कभी भी किसी तरह की तनाव वाली बात नहीं होती हैं.  एएमयू (AMU) एक ऐसा शिक्षण संस्थान है, जहां बातचीत से मुद्दों का समाधान होता है.

2018 में हुआ था आखिरी चुनाव


छात्रों की जानकारी के मुताबिक एएमयू छात्र संघ का कार्यकाल एक साल का होता है और आखिरी बार चुनाव 2018 में हुए थे. छात्र विरोध मार्च निकालकर 2019 से छात्र संघ के चुनाव की मांग कर रहे हैं. 12 जनवरी को छात्रों ने विरोध मार्च निकाला और 24 घंटे के भीतर चुनाव की तारीख घोषित करने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा. जिसके बाद से छात्र 13 जनवरी से बाबा सैयद गेट को बंद कर धरना दे रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *