CHATI ANKH logo.cdr

Aligarh News: रिंग सेरेमनी के एक दिन बाद युवती ने उठाया आत्मघाती कदम, फंदे पर झूली, मंगेतर से हुई थी आखिरी बात

WhatsApp Image 2023 01 17 at 13.56.06
Aligarh News: रिंग सेरेमनी के एक दिन बाद युवती ने उठाया आत्मघाती कदम, फंदे पर झूली, मंगेतर से हुई थी आखिरी बात

Aligarh News परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे। गेस्ट हाउस हलवाई सब कुछ बुक था। सात फरवरी को शादी की तैयारियों के बीच ऐसी घटना घटित हुई कि स्वजन हैरान रह गए। बेटी ने सगाई के अगले दिन ही आत्मघाती कदम उठा लिया।

अलीगढ़ जिले में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नगला ताड़ में सोमवार को युवती ने कमरे में फंदे पर लटककर जान दे दी। युवती की एक दिन पहले यानी रविवार को ही रिंग सेरेमनी हुई थी। सात फरवरी को उसकी शादी होनी थी। स्वजन का आरोप है कि सोमवार दोपहर में उसकी मंगेतर से बात भी हुईं। इसी के बाद ही उसने ये कदम उठाया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

बीएड कर चुकी थी रिया, दिल्ली में तय किया था रिश्ता

गुरुद्वारा रोड स्थित नगला ताड़ में रहने वाले शेर सिंह हापुड़ स्थित लवकुश इंटर कालेज में प्रिंसिपल हैं। उनकी 24 वर्षीय बेटी रिया सिंह ने बीएड कर रखा था। दिल्ली निवासी युवक से रिया की शादी तय हुई थी। रिया के चाचा जितेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों परिवारों की सहमति से शादी तय हुई थी। इसमें रिया की भी मर्जी थी। रविवार रात क्षेत्र के ही दीक्षाकुंज में उसकी रिंग सेरेमनी हुई थी। सात फरवरी को शादी तय हुई। इसके लिए हलवाई व गेस्ट हाउस आदि बुक कर दिया गया था।

मंगेतर से फोन पर हुई थी बातचीत

सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे युवती की मोबाइल फोन पर लड़के से 15 मिनट तक बात हुईं। मोबाइल पर आखिरी काल उसी की है। इसके कुछ देर बाद जब घर के सदस्य बाहर थे। तभी रिया ने कमरे में फंदे पर लटककर जान दे दी। आनन-फानन स्वजन उसे वरुण अस्पताल में ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्वजन शव को घर ले आए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *