
अलीगढ़। फ़ूड क्राफ्ट संस्थान, अलीगढ़ में रविवार, 26 जनवरी 2025 को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान में कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य श्री कुंतल कुशवाहा द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ। कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रध्वज का अभिवादन किया।
प्रभारी प्राचार्य श्री कुंतल कुशवाहा ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व और भारतीय संविधान की यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत में 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था, जिसे तैयार करने में दो वर्ष और 11 महीने का समय लगा। यह दिन भारत को एक संप्रभु गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “गणतंत्र दिवस केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि यह हमारे संघर्ष और एकता का प्रतीक भी है।”
इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नृत्य, देशभक्ति गीत, भाषण और शायरी ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। वेजी मैनिया प्रतियोगिता, वेस्ट टू वंडरफुल प्रतियोगिता और पॉट मेकिंग प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम समन्वयक श्री अशिष स्पेंसर ने अपने विचार रखते हुए छात्रों के उत्साह और उनकी देशभक्ति की भावना की सराहना की। उन्होंने कहा, “इस प्रकार के आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उनके भीतर कला व संस्कृति के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करते हैं।”
कार्यक्रम का समापन प्रभारी प्राचार्य श्री कुंतल कुशवाहा द्वारा मिष्ठान वितरण और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देकर किया गया। इस आयोजन ने छात्रों और उपस्थित लोगों के दिलों में देशभक्ति और उत्साह का नया जोश भर दिया।