के क्षेत्र वार्ड नंबर 35 +89 रहमानिया मस्जिद मनिहार वाली गली गोंडा रोड पर महानगर महासचिव साबिर सिद्दीकी,महानगर महासचिव सलमान मलिक के सहयोग से संपन्न हुआ सदस्यता अभियान में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़चर पर भाग लिया यामीन खान अब्बासी जिला अध्यक्ष एवं बुन्दूखाँ नेताजी
महानगर अध्यक्ष की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा छोड़कर आए मेहदीहसन,समाजवादी युवजन सभा छोड़कर आए तौसीफ खां के नेतृत्व में रईसखां,कमरुद्दीनखां,सूफी सिद्दीकी,मोहम्मद शाहिद,शेर मोहम्मद,आमिरखान,मौ. साजिद,बाबूखां,मौ.नदीम,मौ.अनीस,आलीशान,लाला,हेदरअली सैफी के साथ कई दर्जन लोगों ने ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन का दामन थामा अब आगे मजलिस के लिए काम करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी एवं प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली के हाथ मजबूत करने का अहद लिया सदस्यता अभियान कैंप में सहयोग करने वालों में महानगर वरिष्ट उपाध्यक्ष नजीर अहमद हप्पू ,महानगर कोषाध्यक्ष सिताबुद्दीन मलिक,महानगर सचिव इजहार अहमद,पूर्व पार्षद प्रत्याशी मौ.रफीक परिंदा,के साथ सैकड़ो क्षेत्रीय लोग मोजूद रहे स.पा.छोड़ कर आये लोगों को मजलिस की महानगर कमेटी में मेहंदी हसन को महानगर उपाध्यक्ष,तौसीफखां,को महानगर सचिव,मौ.साजिद को महानगर सचिव,मौ.अनीस को महानगर सचिव,मौ.अनीस पुत्र मौ.वहीदखां को महानगर संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त कर अलीगढ़ महानगर में काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई !!