विशेष संवाददाता
बिजनौर । ऑल इंडिया मीडिया क्लब अपील करता है कि कल होने वाले मतदान में वोट डालने जरूर जाएं । यह वोट आपके हिंदुस्तानी होने की जमानत है । अपने घर वालों महिलाओं बुजुर्गों को साथ लेकर जाएं सब लोग सहुलत के साथ वोट डाल सके अपनी दिनचर्या के कामों को आगे पीछे कर ले लेकिन वोट डालने से किसी भी कीमत पर गाफिल ना हो ।
वोट डालने का हक हमें हमारा संविधान देता है हम संविधान को बचाने के लिए भी वोट करना जरूरी है । अगर आपने अपने वोट की कीमत को नहीं समझा तो संविधान बदलने वाली सरकार आप के वोट देने का अधिकार भी समाप्त कर सकती है ।
तमाम मतदाताओं के लिए यह अति आवश्यक है के अपना वोट जरूर डालें और वोट परसेंट बढवाकर निर्वाचन आयोग के प्रयासों को सफल बनाएं । हर 5 साल में आपसे राय वोट इसीलिए ली जाती है कि जनता किसकी सरकार को पसंद करती है । आप जिसे पसंद करते हैं उसे वोट दें । मीडिया हर इलेक्शन पर हर वोटर से वोट डालने की अपील करता है वोट परसेंट बढ़ाने की अपील करता है । ताकि इलेक्शन पर होने वाले इतने बड़े खर्च का सदुपयोग हो सके । पूरे भारत में इस सामान्य चुनाव में अपने-अपने क्षेत्र में अपने जब जब चुनाव हो शत प्रतिशत मतदान करें । युवा वर्ग और पत्रकार साथी देश के सबसे बड़े पर्व में सहयोगी बन कर शत प्रतिशत मतदान कराने का प्रयास करें । ऑल इंडिया मीडिया क्लब चैयरमेन डा० एम० क्यू० मलिक ने निर्वाचन चुनाव आयोग से निष्पक्ष पारदर्शिता बिना किसी भेदभाव के वोटर को वोट डालने के विकल्प आईडी के आधार पर सही वोट डलवाने की मांग की है क्योंकि देखा गया है की कुछ त्रुटि की वजह से वोट नहीं डलवाए जाते जबकि वह वोट सही होते हैं । वोटर अपना वोट डालने से वंचित रह जाता है इससे भी वोट परसेंट पर फर्क पड़ता है और गलत वोट डालने वालों से सख्ती से निमटा जाए ।